Basti News : प्राथमिक शिक्षक संघ का जनपदीय अधिवेशन 26 को, तैयारियां तेज
प्राथमिक शिक्षक संघ का जनपदीय अधिवेशन 26 को, तैयारियां तेज
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा आयोजित जनपदीय अधिवेशन एवं पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। यह अधिवेशन 26 दिसम्बर को बीएसए कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा, जहां निर्वाचन प्रक्रिया भी संपन्न होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ पदाधिकारी और शिक्षक पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं।
मंगलवार को बीआरसी परशुरामपुर में आयोजित बैठक में शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ला ने कहा कि यह अधिवेशन विकास क्षेत्र परशुरामपुर की अस्मिता से जुड़ा है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि प्रत्येक शिक्षक स्वयं को उदय शंकर शुक्ला मानते हुए अधिवेशन में प्रतिभाग करे और इसे ऐतिहासिक बनाए। उन्होंने बताया कि संघ के लिए यह गौरव की बात है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय 26 दिसम्बर को पहली बार बस्ती आ रहे हैं, जिनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि परशुरामपुर के शिक्षकों का सहयोग हमेशा संगठन को मिला है और इस बार भी भारी संख्या में पहुंचकर संगठन को मजबूती दें। जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ला ने भी अधिवेशन में अधिक से अधिक शिक्षकों की सहभागिता पर जोर दिया।
बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने अधिवेशन को सफल बनाने का संकल्प लिया और एकजुट होकर संगठन को सशक्त करने का आह्वान किया।

No comments