Crime News : बस्ती में संपत्ति विवाद में चाचा की हत्या:भतीजे ने दोस्तों संग मिलकर की वारदात, 5 आरोपी गिरफ्तार
बस्ती में संपत्ति विवाद में चाचा की हत्या:भतीजे ने दोस्तों संग मिलकर की वारदात, 5 आरोपी गिरफ्तार
बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के बेलवरिया जंगल गांव में संपत्ति विवाद को लेकर रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक भतीजे ने अपने चाचा धर्मेंद्र चौधरी की दोस्तों के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी।
यह वारदात 19 दिसंबर की रात हुई, जब धर्मेंद्र खाना खाकर अपनी आटा चक्की से सोने जा रहे थे। पीछे से हमला कर उन्हें कुदाल के बेट और डंडों से पीटा गया। गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मोहन कुमार, जितेंद्र, आशीष, राज और अमरेंद्र को गिरफ्तार किया, जिनमें दो नाबालिग हैं। पुलिस ने दो डंडे, मोबाइल और बाइक बरामद कर सभी को जेल भेज दिया।

No comments