Header Ads

  • Breaking News

    Education News : राजन इंटरनेशनल एकेडमी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

     राजन इंटरनेशनल एकेडमी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

    बस्ती। मंगलवार को राजन इंटरनेशनल एकेडमी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन खलीलाबाद के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं पूर्वांचल के मालवीय पं. सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात छात्रों ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।



    उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि जय चौबे ने कहा कि खेलकूद शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है। खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी जनपद, मंडल, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करना चाहते हैं, उन्हें एकेडमी द्वारा हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।

    प्रबंध निदेशक शिखा चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों ने कड़ी तैयारी की है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिलेगा। कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय व प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 70 खेल शामिल हैं, जिनमें प्ले-वे से इंटरमीडिएट तक के छात्र भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, बैडमिंटन, दौड़, रस्साकशी सहित अनेक खेल आयोजित किए गए हैं। फाइनल मुकाबले बुधवार को होंगे और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad